Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:43 AM IST
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उड़िशा के कई इलाकों में भारी से भी भारी बारिश की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर चक्रवाती तूफान 'तितली' में बदल गया है जो ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। चक्रवाती तूफान पिछले कुछ घंटों में आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा है ।
राज्य में भारी बारिश की चेतावनी के बाद उड़िशा में रेड अलर्ट जारी किया गया है। ओडिशा सरकार ने गुरुवार को चक्रवाती तूफान तितली के मद्देनजर जिला अधिकारियों को तैयार रहने और जान माल की हानि से बचने के लिए कहा है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए गए है।
वहीं भुवनेश्वर में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एच आर विश्वास ने कहा, ‘अगले 24 घंटे में यह तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और कुछ समय के लिए पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ सकता है, जिसके बाद यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर 11 अक्टूबर को सुबह के आसपास गोपालपुर और कलिंगपट्नम के बीच ओडिशा और उससे लगे उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों को पार कर सकता है।'
...