कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान ओखी

Monday, Mar 10, 2025 | Last Update : 09:47 PM IST

कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान ओखी

गहरे दबाव में तब्दिल हुआ चक्रवाती तूफान ओखी
Dec 6, 2017, 9:41 am ISTNationAazad Staff
Cyclone
  Cyclone

चक्रवाती तूफान ओखी कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक ओखी अरब सागर के गहरे दबाव में केंद्रीत हो गया है। ये सूरत के हजीरा गांव के नजदिक काफी धीमी गती से बढ़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक हल्के से सामान्य तक बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, सूरत के दक्षिण पश्चिम किनारे से 240 किलोमीटर दूर ओखी कमज़ोर पड़ गया। विभाग के मुताबिक अब तूफान में 18 किलोमीटर प्रति घंटा की कमी आई है।

ओखी के कारण आज भी मछुवारों को समुद्र में ना जाने की सला दी गई है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मंगलवार को सूरत पहुंचे और क्षेत्र का जायजा लिया। सुरक्षा के मद्दे नजर आज भी स्कूल और कई संस्थानों को बंद रखा गया है। वहीं गुजरात स्वास्थ्य विभागों की छुट्टीयां रद्द कर दी गई है।

ओखी तूफान के कारण नौ सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही NDRF की टीमों को भी सुरक्षा के लिहाज से तैनात कर दिया गया है।

इससे पहले मुंबई में ओखी तूफान का असर मंगलवार को दिनभर देखने को मिला. सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की रफ्तार धीमी हो गई, लेकिन राहत की बात ये रही की इस पूरे तूफान में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हालात पर लगातार नजर रखे हुए है।

...

Featured Videos!