अगले कुछ घंटो में उत्तरी महाराष्ट्र में ओखी तूफान से भारी बारिश होने की संभावना

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:27 AM IST

अगले कुछ घंटो में उत्तरी महाराष्ट्र में ओखी तूफान से भारी बारिश होने की संभावना

महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश की संभावना, मुंबई में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित।
Dec 5, 2017, 1:12 pm ISTNationAazad Staff
Rains
  Rains

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में कहर ढ़ाने के बाद ओखी तूफान का खतरा महाराष्ट्र और गुजरात पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक ओखी तूफान सूरत से 850 कीलोमीटर दक्षिण-पक्षिम में केंद्रित है। ओखी तूफान की वजह से मौसम विभाग ने मुंबईवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं दो दिनों के अंदर मुंबई में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

सभी इमरजेंसी नंबरों को अपडेट कर दिया गया है। रेलवे ने किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए 250 रेलवे पुलिस और महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में आज ज्यादा तर स्कूलों व कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।

वहीं गुजरात सरकार ने राज्य के सभी ईलाको में ऐतिहासिक कदम उठाने का निर्देश दिया है। सुरत नवसारी और राजकोट में एनडीआरएफ की टीमों को सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है। इसके साथ ही सेना नौसेना BSF को अल्ट पर ऱका गया है।

आपको बता दें कि केरल, तमिलनाडु, और पुडुचेरी में ओखी तूफान से 24 लोगों की मौत हो गई है और 96 लोग लापता हैं। अब तक ओखी से पीडित 1445 लोगों को सपरक्षित बचाया जा चुका है जिनमें ज्यादा तर मछुारे शामिल है। वहीं ओकी तूफान को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पीडित राज्यों को हर मुमकिन मदद का भरोसा जताया है।

...

Featured Videos!