Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 06:00 PM IST
तमिलनाडु में दो दिन बाद चक्रवात फैनी दस्तक दे सकता है, जिसका असर दो दिनों तक रह सकता है। मौसम विभाग ने इसे लेकर तमिलनाडु के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को समुद्र में नहीं उतरने की सलाह दी गई है। इससे दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में तेज बारिश और तूफान आ सकता है, जिससे बड़ी तबाही की संभावना जाताई जा रही है।
इस दौरान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय और दूरदराज के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है तो धूल भरी आंधी भी चल सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली कड़कने के भी आसार हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार ११५ किलोमीटर प्रतिघंटा रहने के आसार हैं।
वही केरल की राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, वायनाड और मलप्पुरम में २९ अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही कोट्टायम, पलक्कड़ और कोझीकोड में ३० अप्रैल को अलर्ट जारी किया है। 30 अप्रैल को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में फैनी चक्रवात को लेकर अलर्ट है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में रात ७ बजे से सुबह ७ बजे तक यात्रा ना करने की भी सलाह दी गई है।
...