कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 : वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला सिल्वर पदक

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 12:34 AM IST

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 : वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला सिल्वर पदक

गुजरात के गुरुराजा ने सिल्वर मेडल जीत भारत को दिलाया पहला मेडल
Apr 5, 2018, 10:38 am ISTSportsAazad Staff
Commonwealth Game
  Commonwealth Game

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स  की शुरुआत बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले ही दिन भारत ने जीत की ओर कदम बढ़ाते हुए सिल्वर पदक जीत कर खाता खोला है। 56 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के गुरुराजा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। 25 साल के गुरुराजा ने  249 किलो ( 111 और 138 ) वजन उठाया। वहीं मलेशिया के तीन बार के चैम्पियन मोहम्मद इजहार अहमद ने खेलों में नया रिकार्ड बनाते हुए 261 किलो ( 117 और 144 ) वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता।

जीत के बाद गुरु राजा ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि इन खेलों में भारत के लिए पहला मेडल जीता। यह मेरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आसपास भी नहीं है लेकिन मुझे  सिल्वर मेडल जीतने की खुशी है।'

भारत का पदक तालिका में गुरुवार को पहला खाता खुला है वहीं आज सुबह ग्रुप ए मिक्स्ड टीम मुकाबले में भारत की साइना नेहवाल ने श्री लंका दिलरुक्षी बेरुवेलगे को 21-8, 21-4 से हरा दिया है। शाम को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।

...

Featured Videos!