Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 03:06 AM IST
व्यापारियों के संगठन सीएआईटी(कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) ने नोटों से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का हवाला देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली को रविवार को पत्र लखा है जिसमें इस संबंध में जांच करने का आग्रह किया है। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि इन करंसी नोटों में बैक्टीरिया पाए गए हैं, जो बीमारियां फैलाते हैं और इनसे पेट खराब होना, टी.बी और अल्सर जैसी अन्य बीमारियों के होने का खतरा है।
देश में व्यापारी वर्ग मुद्रा नोट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करता है, और अंतिम उपभोक्ता से उसका सीधा संपर्क होता है और यदि यह शोध रिपोर्ट सत्य हैं तो यह व्यापारियों के स्वास्थ्य के लिए घातक है।
संगठन ने लोगों को करंसी नोट के जरिए होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए कारगर उपाय करने की मांग की है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से भी मामले पर तुरंत संज्ञान लेने का आग्रह किया।
...