Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:57 PM IST
बीती रात यानी कि शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में वहां की पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में काफी हाथापाई हुई। यह हाथापाई रामगंज इलाके में हुई है। धीरे-धीरे यह हाथापाई खूनी झड़प में बदल गई। असल में इस हाथापाई के बढ़ने का कारण यह है कि एक पुलिस ने एक दंपति की पिटाई की थी। जिसकी वजह से वहां पर जनता भड़क गई और उन्होंने सभी पुलिस वालों पर एक दम से हमला बोल दिया। भीड़ पर काबू पा पाना मुश्किल लग रहा था। जिसकी वजह से पुलिस को बल का सहारा लेकर उस भीड़ पर काबू पाना पड़ा। इस भीड़ में काफी लोग घायल हो गए और बताया जा रहा है कि एक पुलिसकर्मी की उसी समय मौत हो गई। फिलहाल वहां की स्थिति बहुत गंभीर नजर आ रही है, जिसकी वजह से चार थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
...