Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 09:17 AM IST
सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडीडेट्स अपना रिजल्ट सीबीएसई सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर दिख सकते है।
अभ्यार्थी अपना सीटीईटी रिजल्ट 2018 रोल नंबर डालकर कर ही देख सकते हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा में पास होने के लिए आवेदकों के 60 फीसदी अंक आने जरूरी है। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए 55 फीसदी अंक लाना जरूरी है।
यह परीक्षा 9 दिसंबर को आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा में देशभर के 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। सीटेट परीक्षा में प्राइमरी स्कूल शिक्षक (कक्षा एक से पांच)श्रेणी में एक लाख 78 हजार 273 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस श्रेणी में करीब पौने 11 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी। वहीं माध्यमिक कक्षाओं के शिक्षकों की श्रेणी में एक लाख 26 हजार 968 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में 17 प्रतिशत प्राइमरी और 15 प्रतिशत माध्यमिक शिक्षक उत्तीर्ण हुए है।
...