Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:17 PM IST
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड 22 नवंबर से डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवार सीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। साथ ही इस साईट पर सिलेबस और विषय से जुड़ी अन्य जानकारियां भी प्राप्त कर सकते है।
जिन आवेदकों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर डाउनलोड नहीं हो सके है वो 30 नवंबर 2018 तक सीटीईटी यूनिट में अपने कनफर्मेशन पेज की कॉपी ले जाकर दिखा सकते हैं। यहां बता दें कि 30 नवंबर के बाद एडमिट कार्ड को लेकर कोई भी रिक्वेस्ट नहीं ली जाएगी। सीबीएसई की ओर से 9 दिसंबर, 2018 को सीटीईटी परीक्षा 2018 का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि सीटेट की परीक्षा 22 भाषाओं में आयोजित कराई जाएंगी। इसके लिए 92 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सीटेट की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कि जाएगी। पहली पेपर सुबह साढ़े नौ से 12 बजे तक और दूसरी परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से साम साढ़े चार बजे तक होगी।
ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड
• सबसे पहले CTET की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
• यहां आपको होमपेज एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा इस लिंक पर क्लिक करें
• अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन डीटेल, पासवर्ड आदि डालना होगा।
• अब सबमिट बटन पर क्लिक करें, आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा
• अब इसे डाउनलोड कर प्रिंट ले लें ।
...