मुम्बई : CST ब्रिज हादसे में सामने आई BMC की लापरवाही

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 04:50 AM IST

मुम्बई : CST ब्रिज हादसे में सामने आई BMC की लापरवाही

सीएसटी ब्रिज हादसे में बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती कार्रवाई में बीएमसी की गलती सामने आई है। जिसमे कहा गया है कि पुल के गर्डर पर ज़ंग लगा हुआ था जिसे बीएमसी के अधिकारियों ने नज़रअंदाज किया जिसके कारण ये बड़ा हादसा हुआ।
Mar 15, 2019, 12:27 pm ISTNationAazad Staff
CST Bridge Collapse
  CST Bridge Collapse

सीएसटी  स्टेशन के पास गुरुवार की शाम हुए फुटओवर ब्रिज हादसे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में यह पाया गया है बीएमसी अपने काम में कोताही बरती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पुल के गर्डर पर ज़ंग लगा हुआ था, जिसको बीएमसी के अधिकारियों ने नज़रअंदाज किया और इसी लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है।

रिपोर्ट की मानें तो कुछ समय पहले जब अंधेरी में पुल हादसा हुआ था तब इस पुल का भी ऑडिट हुआ था। ये पुल १९८० में बना था और इसकी जिम्मेदारी बीएमसी के इंजीनियरों के पास थी।  हालांकि ऑडिट के बाद बीएमसी को इस पुल को लेकर कुछ सुधार करने को कहा गया था लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया था और पुल को बंद भी नहीं किया गया।  बता दें कि इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने रेलवे और बीएमसी अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ये केस आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। वहीं इस पुल को पुरी तरह से नष्ट कर दिया गया है  इसके साथ ही पुल के नीचे का रास्ता फिलहाल बंद रखा गया है।

गुरुवार शाम मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिरने से ३ महिलाओं समेत कुल ६ लोगों की मौत हो गई है। अभी भी ३० से ज्यादा लोग घायल है। हादसे के बाद सरकार की ओर से मुआवजे का ऐलान हो गया है, हालांकि इसे लेकर शाम से ही राजनीति जारी है। आम चुनाव के कारण राजनीति में आरोप और प्रत्यारोप का सिलसीला जारी है। वहीं बीएमसी और रेलवे के बीच भी पुल की देखरेख को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे है।

...

Featured Videos!