Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:13 PM IST
सीबीआई ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने धन के कथित दूरुपयोग के मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला समेत तीन लोगों के खिलाफ श्री नगर की विशेष अदालत में चार्ज शीट दाखिल किया।
हालांकि कोर्ट में चार्जशीट पेश किए जाने के दौरान अब्दुल्ला को छोड़कर सभी आरोपी कोर्ट में मौजूद थे। एजेंसी ने जेकेसीए के तत्कालीन अध्यक्ष अब्दुल्ला, तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और जे एंड के बैंक के एक कर्मचारी बशीर अहमद मिसगर पर रणबीर दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश और विश्वासघात के आरोप लगाये हैं।
कोर्ट ने इससे पहले चार्जशीट को स्वीकार करने से इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि सभी आरोपी मौजूद नहीं थे। बता दें कि यह मामला 2012 में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में करीब 113 करोड़ रुपए के गबन से जुड़ा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अप्रैल 2002 से दिसंबर 2011 के दौरान जेकेसीए को यह रकम ट्रांसफर की थी, लेकिन फंड का कथित तौर पर गबन कर लिया गया। हाईकोर्ट ने पिछले साल 9 मार्च को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपते हुए कहा कि पुलिस की जांच में तेजी और विश्वसनीयता का अभाव है।
...