Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 08:25 PM IST
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा से पुलिस के एक कांस्टेबल ने कार दुर्घटना के बाद कथित तौर पर हाथापाई की।खबरों के मुताबिक रीवा अपनी बीएमडब्ल्ूय कार से जा रही थीं, तभी उन्होंने एक पुलिस वाले की बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी और उनके बीच काफी झगड़ा हुआ।
मामला यही नहीं थमा पुलिस वाले ने उन पर हाथ तक उठा दिया। झगड़ा बढ़ता देख आसपास खड़े लोगों ने बीच बचाव किया और जडेजा की पत्नी रीवा को डीएसपी ऑफिस भेजा।
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कांस्टेबल सजाय अहीर को हिरासत में ले लिया है। जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेजुल ने बताया कि यह घटना जामनगर में सारू सेक्शन रोड पर हुई। रीवा जडेजा की कार से कथित तौर पर कांस्टेबल की मोटरसाइकिल को टक्कर लगी जिसने उन पर हमला कर दिया।
हाई-प्रोफाइल मामला होने के कारण गुजरात पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.जबकि संजय अहीर नाम के आरोपी पुलिस कॉन्सटेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा की पत्नी को हल्की चोट भी आई है।
...