स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण – उपराष्ट्रपति

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 11:51 AM IST

स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण – उपराष्ट्रपति

स्वच्छता अभियान के तहत उपराष्ट्रपती ने लोगों को पुरस्कार भेट किए
Oct 3, 2017, 11:50 am ISTNationAazad Staff
vice president
  vice president

उपराष्ट्रपती एम वैंकेया नायडू ने स्वच्छता अभियान के तहत समारोह में कहा कि भारत को स्वच्छ बनाने के लिए पूरे भारत को एक होने की जरुरत है। स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण हो सकता है। स्वच्छता के काम को एक या दो साल में पूरा नहीं किया जा सकता है यह सालों तक चलने वाला कार्यक्रम है और स्वच्छता को लोगों को अपनी आदत में शुमार करने की जरुरत है। इंडिया टूडे द्वारा सफाई गिरी समाहरोह में उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने कहा स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है।

2017 के स्वच्छता अभियान के तहत 16 कैटेगरी में पुरस्कार भेट किए गए। विभिन्न कैटेगरी में उत्कृष्ट काम करने वालों को उपराष्ट्रपति ने पुरस्कार भेट किया। रविवार को स्वच्छ भारत के तीन साल पूरे हुए जिसके तहत कई लोगों को पुरस्कार भेट किए गए।

...

Featured Videos!