पत्रकार हत्याकांड मामले में गुरमीत राम रहीम सहित 4 दोषियों की सजा का ऐलान आज

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 03:49 AM IST


पत्रकार हत्याकांड मामले में गुरमीत राम रहीम सहित 4 दोषियों की सजा का ऐलान आज

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले में दोषी करार राम रहीम सहित किशन लाल, कुलदीप और निर्मल के खिलाफ आज हरियाणा स्थित पंचकूला की अदालत सजा का ऐलान करेगी। इसके मद्दे नजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Jan 17, 2019, 12:23 pm ISTNationAazad Staff
Court
  Court

साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को आज फिर से एक मामले में सजा सुनाई जाएगी। पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले में दोषी करार राम रहीम को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सजा सुनाई जाएगी। सीबीआई की हरियाणा स्थित पंचकूला की अदालत गुरमीत राम रहीम व पूर्व डेरा प्रबंधक किशन लाल के साथ कुलदीप व निर्मल को 11 जनवरी को दोषी करार दिया था।

सजा के ऐलान को देखते हुए पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बता दें कि 16 साल पुराने इस मामले में राम रहीम के अलावा तीन अन्य दोषियों को भी सजा  सुनाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 51 वर्षीय राम रहीम अपनी दो अनुयायियों के बलात्कार के जुर्म में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है। पत्रकार रामचंद्र छत्रपति ने समाचार पत्र 'पूरा सच' में साल 2002 में कई बातों को उजागर किया था जिसमें यह बताया गया था कि डेरा मुख्यालय में राम रहीम किस प्रकार महिलाओं का यौन उत्पीड़न करता है। इस प्रकाशन के बाद ही पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

बता दें कि 2003 में इस हत्‍याकांड की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी और 2006 में राम रहीम के ड्राइवर खट्टा सिंह के बयानों के बाद डेरा प्रमुख का नाम भी शामिल किया गया था।

...

Featured Videos!