चारा घोटाला: लालू यादव के खिलाफ सजा का फैसला कल पर टला

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 01:19 AM IST

चारा घोटाला: लालू यादव के खिलाफ सजा का फैसला कल पर टला

लालू समेत सभी दोषियों के खिलाफ शुक्रवार को कोर्ट सुनाएगी फैसला
Jan 4, 2018, 3:13 pm ISTNationAazad Staff
Lalu yadav
  Lalu yadav

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चारा घोटाले मामले में कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगी। हालांकि इस मामले में पहले गुरुवार को सुनाया जाना था ।  आपको बता दें कि बुधवार को वकील के निधन की वजह से मामले की सुनवाई टल गई थी।

इस मामले में कोर्ट ने 23 दिसंबर को लालू और 15 अन्य लोगों को देवघर मामले में दोषी करार दिया था और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र समेत छह लोगों को बरी कर दिया था। कोर्ट ने सजा के ऐलान के लिए 3 जनवरी की तिथि निर्धारित की थी। बता दे कि रांची की बिरसा मुंडा जेल में लालू और अन्य दोषियों को बिरसा मुंडा जेल में रखा गया है।

इस केस में लालू समेत 16 लोगों को आज सजा सुनाई जानी है. अदालत ने लालू यादव को धोखाधड़ी, साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप में आईपीसी की धारा 420, 120 बी और पीसी एक्ट की धारा 13( 2) के तहत दोषी पाया है. इस मामले में बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा और ध्रुव भगत समेत 6 लोगों को बरी कर दिया गया था।

...

Featured Videos!