विजय माल्या की संपत्ति कुर्क करने का कोर्ट ने दिया आदेश

Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 01:23 PM IST


विजय माल्या की संपत्ति कुर्क करने का कोर्ट ने दिया आदेश

दिल्ली की एक अदालत ने फेरा उल्लंघन से संबंधित एक मामले में शराब कारोबारी विजय माल्या की बेंगलुरू में स्थित संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने बेंगलुरू पुलिस को १० जुलाई तक संपत्तियां कुर्क करने का निर्देश जारी किया है।
Mar 23, 2019, 3:04 pm ISTNationAazad Staff
Vijay Mallya
  Vijay Mallya

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फेरा उल्लंघन से जुड़े एक मामले में भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की बेंगलुरू में स्थित संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है।  बेंगलुरू पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के विशेष लोक अभियोजक एन के मत्ता और वकील संवेदना वर्मा के जरिए इस संबंध में अदालत के पहले के आदेश को लागू करने के लिए और समय मांगा था। इसके बाद मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक शेरावत ने ताजा निर्देश जारी किए।

अदालत ने राज्य पुलिस को १०  जुलाई तक संपत्तियां कुर्क करने के निर्देश दिए है। बता दें कि उसी दिन मामले पर अगली सुनवाई भी होगी। इससे पहले बेंगलुरू पुलिस ने अदालत को सूचित किया था कि उसने माल्या की १५९ संपत्तियों की पहचान की है लेकिन वह इनमें से किसी को भी कुर्क नहीं कर पाई।

अदालत ने इस मामले में पिछले साल ८ मई को माल्‍या की प्रॉपर्टी को जब्‍त करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने फेरा उल्‍लंघन के मामले में माल्‍या को अपराधी घोषित किया था। वहीं १२ अप्रैल २०१७ को माल्‍या के खिलाफ ओपन एंडेड गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। सामान्‍य गैरजमानती वारंट के विपरीत ओपन एंडेड गैर जमानती वॉरंट में कोई समय सीमा नहीं होती है।

...

Featured Videos!