Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:38 AM IST
पिछले साल आयोजित एसएससी की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाते हुए पिछले साल ‘एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा, 2017’ और एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा, 2017 के परिणाम की घोषित पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही परीक्षा को दुबारा कराए जाने का आदेश जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए इस संदर्भ में जवाब भी मांगा है। बता दें कि एसएसएसी सीजीएल की परीक्षा पिछले साल फरवरी महीने में आयोजित की गई थी जिसमें गड़बड़ी की खबरे आई थी। परीक्षा होने से पहले ही प्रश्नपत्र को लीक कर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया था। जिसके बाद जगह-जगह इसका विरोध प्रदर्श भी किया गाया था।
इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई थी। सीबीआई ने इस मामले में सिफी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के 10 कर्मचारियों समेत 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस एफआईआर में सात छात्रों के नाम भी शामिल किए गए थे, इन छात्रों पर प्रश्नपत्र के स्क्रीनशॉट के आधार पर मामला दर्ज किया गया जो कथित तौर पर लीक किया गया था और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
...