Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:22 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ रांची की एक अदालत ने समन जारी किया है। यह समन उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भेजा गया है। मामले की अगली सुनवाई छह फरवरी निर्धारित की गई है।
अपनी याचिका में भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता नवीन झा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 18 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का इस्तेमाल किया साथ ही उन पर गलत बयान बाजी की। झा ने आरोप लगाया कि इस बयान से उनकी भावना आहत हुई है और उनकी पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है।
बता दें कि राहुल गांधी ने सम्मेलन के दौरान कहा था कि बीजेपी में एक हत्यारा अध्यक्ष बन सकता है लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता। इस बयान पर नवीन झा ने कहा था कि राहुल के इस बयान से उन्हें ठेस पहुंची है। पार्टी की छवि खराब हुई है। इस विवादित बयान के बाद झा ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दाखिल की साथ ही मानहानी के रूप में 10 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की गई है।
...