Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:26 PM IST
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर सुर्खियो में है। मोहन भागवत ने राम मंदिर मामले पर एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले के मऊसहनियां में महाराजा छत्रसाल की 52 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए मोहन भागवत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हिंदुओं की इच्छा ही नहीं ब्लकि हम सब का संकल्प भी है ओर जिसे लेकर हम प्रतिबध है ओर हम अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करके रहेंगे।
इसके साथ ही उन्होने कहा कि सभा को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कराने वालों को कुछ नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनाने वालों को राम जैसा ही बनना पड़ेगा, तभी यह काम पूरा हो पाएगा।
संघ प्रमुख के इस वक्तव्य को लोकसभा के उपचुनाव में मिली हार के बाद 2019 के चुनाव की रणनीति के संदर्भ में देखा जा रहा है। संघ प्रमुख ने कहा कि भगवान राम की इच्छा से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तय है। इस काम के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। मंदिर निर्माण में कुछ छोटी-छोटी बाधाएं हैं, जिन्हें भी जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा।
अयोध्या में विवादित भूमि को लेकर चल रहा विवाद कोर्ट में विचाराधीन है। बहरहाल इस मामले में उच्चतम न्यायालय में सुनवाई जारी है।
...