सीएम संगमा दक्षिण तुरा सीट से जीते: मेघालय बायपोल परिणाम

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:53 AM IST

सीएम संगमा दक्षिण तुरा सीट से जीते: मेघालय बायपोल परिणाम

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार के तौर पर दक्षिण तुरा सीट से चुनाव जीत गए हैं।
Aug 27, 2018, 4:00 pm ISTNationAazad Staff
Conrad Sangma
  Conrad Sangma

 मेघालय में दक्षिण तुरा और रानीकोर विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार के तौर पर दक्षिण तुरा सीट से चुनाव जीत गए हैं, जबकि रानीकोर सीट से एनपीपी के उम्मीदवार हैं मार्टिन एम डांगगो। वह कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं और विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं।

चुनाव अधिकारी खारकोंगोर ने बताया कि मतगणना के पहले दो चरण के बाद संगमा अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार शारलोट डब्ल्यू मोमिन से करीब 5800 मतों से आगे चल रहे थे और वह अब चुनाव जीत गए हैं। रानीकोर सीट से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार पी मारवीन अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एनपीपी के डांगगो से करीब 1000 मतों से आगे चल रहे हैं। दोनों ही सीटों पर उप-चुनाव 23 अगस्त को हुआ था।

एनपीपी राज्य में छह दलों वाले मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) की सरकार का नेतृत्व कर रही है। अधिकारी ने बताया कि एनपीपी अध्यक्ष संगमा को दक्षिण तुरा से कुल 13,656 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी मोमिन को 8,421 वोट मिले। इस सीट पर कुल 22,200 वोट पड़े थे। एनपीपी के अलावा एमडीए के पास बीजेपी के दो और राकांपा के एक विधायक का भी समर्थन प्राप्त है।

...

Featured Videos!