मेघालय में कोनरेड संगमा आज राजय की कमान संभालेंगे

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 09:00 PM IST

मेघालय में कोनरेड संगमा आज राजय की कमान संभालेंगे

एनपीपी की तरफ से कॉनराड संगमा को मुख्यमंत्री के रूप मे चुना गया है.
Mar 6, 2018, 9:38 am ISTNationAazad Staff
Conrad Sangma
  Conrad Sangma

नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी) के अध्यक्ष कोनरेड संगमा आज मेघायल के मुख्यमंत्री पद की कमान सम्भालेंगे। इस पद के लिए वे आज शिलांग में शपथ लेंगे। इस शपथ समारोह कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।

बता दे की सोमवार को राज्यपाल ने संगमा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था। मेघालय के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 21 सीटें पर जीत मिली, उसके बाद भी बहुमत सिद्ध नहीं कर पाई है। नेशनल पीपुल्स पार्टी को 19 सीटें मिली हैं।

यूडीपी ने अपने 6 विधायकों का समर्थन दिया है। इसके अलावा, पीडीएफ ने भी अपनी 4 सीटें एनपीपी को दी हैं। पीडीएफ और भाजपा की 2-2 सीटें और एचएसपीडीपी और एक निर्दलीय विधायक ने भी एनपीपी को समर्थन दिया है। इस तरह से एनपीपी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

मेघालय की राजनीति में कॉनराड संगमा की शुरुआती पहचान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा के बेटे की रही है। कॉनराड 16वीं लोकसभा में अपने पिता के निर्वाचन क्षेत्र तुरा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

...

Featured Videos!