कांग्रेस ने सीजेआई दीपक मिश्रा पर लगे महाभियोग याचिका को लिया वापस

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:17 PM IST


कांग्रेस ने सीजेआई दीपक मिश्रा पर लगे महाभियोग याचिका को लिया वापस

कांग्रेस ने इस याचिका को 5 जजों की संवैधानिक बेंच को सौंपे जाने पर ऐतराज़ जताया था।
May 8, 2018, 2:34 pm ISTNationAazad Staff
SC
  SC

राज्यसभा के सभापति द्वारा प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई महाभियोग याचिका को कांग्रेस ने वापस ले लिया है। बता दें कि  कांग्रेस की तरफ से यह याचिका को 5 जजों की संवैधानिक बेंच को सौंपने पर ऐतराज़ जताया गया.

कांग्रेस की तरफ़ से वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता कपिल सिब्बल ने SC में पूछा 'किस प्रशासनिक नियम के तहत संवैधानिक पीठ का गठन किया गया है?' उन्‍होंने कहा कि 5 जजों की बेंच में यह ऑर्डर कैसे जा सकता है. इस पर संवैधानिक पीठ ने सिब्बल से कहा, आप मैरिट पर बहस करें. साथ ही उनसे कहा गया कि ऑर्डर की कॉपी ना मांगे. दरअसल, कपिल सिब्बल ने ऑर्डर की कॉपी मांगी थी, ताकि वे इसे चुनौती दे सकें.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग नोटिस खारिज करने के राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू के फैसले को चुनौती देने वाली कांग्रेस के दो सांसदों की याचिका पर सुनवाई के लिए पांच सदस्यीय संविधान पीठ का गठन किया था.

बता दें कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग का नोटिस खारिज करने के राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू के निर्णय को चुनौती देते हुए कांग्रेस के 2 राज्यसभा सदस्यों प्रताप सिंह बाजवा और अमी याज्ञनिक ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी।

...

Featured Videos!