Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:07 PM IST
कर्नाटक के शहरी निकाय चुनाव में बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रही है। इस चुनाव में जेडीएस का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। वहीं मायावती की पार्टी ‘बहुजन समाज पार्टी’ ने भी अच्छा प्रर्दशन दिखाते हुए निकाय चुनाव में 13 सीटों पर जीत दर्ज की है। बता दें कि यहां कांग्रेस और जेडीएस गंठबंधन सरकार है। इस प्रकार से यहां कांग्रेस-जेडीएस सरकार करीब 50 फीसदी सीटें जीतने में कामयाब रही है।
चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद अब कर्नाटक की एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार में सात नए मंत्री शामिल हो सकते हैं और दोनों दलों के 30 विधायकों को निगमों एवं बोर्डों की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है। कांग्रेस के छह विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी तो वहीं जेडीएस का एक विधायक मंत्री बनेगा। जानकारी के मुताबिक जेडीएस महासचिव कुंवर दानिश अली ने कहा कि '30 विधायकों को प्रमुख निगमों एवं बोर्डों के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी भी दी जाएगी’। बता दें कि कुमारस्वामी मंत्रिमंडल में फिलहाल 27 मंत्री हैं जिनमें कांग्रेस के 16 और जेडीएस के 11 मंत्री हैं।
गौरतलब है कि कर्नाटक में 21 जिलों की 102 शहरी निकायों के 2664 वार्डों के लिए 31 अगस्त को मतदान हुआ था। सोमवार को इसके नतीजे जारी किए गए है।
...