Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 02:18 AM IST
लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस अपने घोषणा पत्र को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच अवगत कराने को लेकर आज यानी की गुरुवार को देश के २२ शहरों में संवाददाता सम्मेलन (प्रेस कॉन्फ्रेंस) करने जा रही है। पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक २२ शहरों में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता मीडिया से बातचीत करेंगे। बाद में देश के दूसरे शहरों में भी संवाददाता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया था। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जनता को लोभाने के लिए कई लोक लुभावन वादे किए। जिसमें गरीबों को न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत सालाना ७२ हजार रुपये देने और किसानों की स्थिति सुधारने के लिए अलग बजट के वादे जैसे कई मुद्दों पर बात की गई है।
इसके साथ ही आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने, सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता, शिक्षा पर जीडीपी का छह फीसदी खर्च करने, सरकारी सेवाओं की २२ लाख रिक्तियों को भरने, ग्रामीण स्तर पर हर साल लाखों युवाओं को रोजगार देने, राफेल एवं भ्रष्टाचार के अन्य मामलों की जांच कराने, रिजर्व बैंक की स्वायत्तता का सम्मान करने, राष्ट्रीय एवं आंतरिक सुरक्षा पर जोर देने तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के विकास के लिए कदम उठाने जैसे कई प्रमुख वादे किए हैं। बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में हर वर्ग के लिए वादें किए है।
...