Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 02:13 AM IST
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदिक आते जा रहे है आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला के बार फिर से गर्माता नजर आने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 'नरेंद्र मोदी एप' के माध्यम से सभी उम्मीदवारों, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से बात की। इस मौके पर उन्होने विकास के मुद्दे, संगठन की ताकत और जतना के विश्वास को जीतकर चुनाव जीतने की बात कही। हम जनता को गुमराह करके चुनाव नहीं जीतना चाहते।
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मेदी ने कहा कि भारतीय राजनीति के कल्चर की मुख्यधारा कांग्रेस के कुकर्मों और कांग्रेस के पाप से जुड़ी हुई है।कांग्रेसी कल्चर से मुक्त नहीं करवाएंगे तब तक देश की राजनीति का शुद्धिकरण नहीं हो सकता है। जिन लोगों के अपनी पूरी राजनीति जाति, पंत और समुदाय के आधार पर की हो उन्हें विकास की राजनीति से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपीए के अंतिम 4 वर्ष के कार्यकाल में कर्नाटक को हाईवे निर्माण के लिए 8,700 करोड़ रूपये दिए गए थे जबकि हमारे चार साल के कार्यकाल में कर्नाटक को 27,000 करोड़ रूपये दिए गए।
गौरतलब है कि कनार्टक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे।
...