Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:12 PM IST
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद बुलाया है इसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी है। उन्होने मीडिया से कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से देश की जनता परेशान हैं। हिंसा का माहौल भी है। उन्होंने कहा, 'आज की बैठक में यह तय किया गया है कि 10 सितंबर को भारत बंद होगा।
भारत बंद का असर सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही उन्होने ये भी जानकारी दी कि इस फैसले में दूसरे विपक्षी दल भी उनका साथ देंगे। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये और मुंबई में 87 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई।
मुंबई में दोनों ईंधन की कीमत सबसे ज्यादा है। चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश 82.62 रुपए और 82.41 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं। कोलकाता में डीजल का दाम 74.4० रुपए और चेन्नई में 75.61 रुपए प्रति लीटर है। बता दें कि गुररुवार को पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 21 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है।
...