Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 06:11 PM IST
कांग्रेस सरकार जनता के सामने मोदी सरकार द्वारा किए गए झूठे वादों का 26 मई को पर्दाफाश करेगी। नरेंद्र मोदी सरकार के 4 साल पूरा होने के मौके पर 26 मई को 'विश्वासघात दिवस' के रुप में मनाने जा रही है। इस मौके पर कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोलने वाली है।
कांग्रेस केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार, कालेधन, महंगाई, आतंकवाद और विदेश नीति को लेकर किए गए वादों का खंडन कर 26 मई को सभी राज्यों की राजधानियों और जिला स्तरों पर धरना-प्रदर्शन करेगी।
वहीं कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने दावा किया, है कि 'देश में अविश्वास, भय और हिंसा का माहौल है, हर वर्ग परेशान है। किसान परेशान है, युवा परेशान है, व्यापारी वर्ग परेशान है, सबके साथ विश्वासघात हुआ है।
चुनाव में इतने पैसे खर्च किये जा रहे हैं। ये पैसे कहां आ रहे हैं? कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि अमित शाह ने कल कहा कि विधायक होटल में नहीं होते तो उनकी सरकार बनती। सवाल यह है कि आप कैसे सरकार बनाते? इसका मतलब ये लोग खरीद-फरोख्त करते।
...