Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 12:42 AM IST
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार के बाद पार्टी अब नई रणनीति तैयार करने में जुटती दिख रही है। और शायद यही कारण है कि कांग्रेस ने गुरुवार को अपने प्रवक्ताओं के लिए एक नया फरमान जारी किया है। कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक किसी भी टीवी चैनलों के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए नहीं भेजेगी।’' पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि सभी मीडिया चैनलों/संपादकों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने शो में कांग्रेस प्रतिनिधियों को शामिल न करें। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी मोदी सरकार पर शुरुआती एक महीने तक किसी भी टीका-टिप्पणी और आलोचना से बचना चाहती है, इसलिए यह फैसला किया गया है।
कांग्रेस के इस कदम को उनके नए प्लान का हिस्सा माना जा रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस अब एक नई टीम के साथ सामने आने वाली है और इस कार्य को एक महीने के अंदर ही कर लिया जाएगा। बता दें कि हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी है। इसके बाद से ही राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं। वहीं सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई नेता उन्हें ऐसा न करने की सलाह दे रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर कोई फैसला हो सकता है।
...