Monday, Mar 10, 2025 | Last Update : 09:54 PM IST
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कई उपलब्धियां गिनाई। इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करने और पाटीदारों को आरक्षण देने का वादा भी किया।
जारी किए गए इस घोषणा पत्र में कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और फसलों की बोआई से पहले तालुका स्तर पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा की जाएगी। इसके साथ खेती के लिए 16 घंटे बीजली उपलब्ध कराने का वादा किया गया।
आरक्षण को लेकर पार्टी नें वादा किया है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ी जाति के लिए मौजूदा 49 फीसदी आरक्षण के कोटे पर प्रभाव डाले बगैर कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश में जल्द ही संविधान के अनुच्छेद 46 के तहत विधानसभा में एक विधेयक पारित करने की बात कही।
कांग्रेस ने अपने जारी घोषणा पत्र में कहा कि उनकी सरकार अगर सत्ता में आती है तो वो लोगों को सरकारी नौकरियां देगी। इसके साथ ही बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को देखते हुए उन्होने इसकी कीमत में 10 रुपए तक की कटौती करने का भी वादा किया।
इस घोषणा पत्र में 25 हजार युवाओं को रोजगार देने और चार हजार प्रती माह बेरोजगारी भत्ता देने की भी बात कही गई।
...