Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 01:13 AM IST
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावी की तारीख जैसे जैसे नजदिक आ रही है।हर पार्टी अपने घोषणा पत्र के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने में लगी है। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र के दौरान पार्टी ने राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए कई लोक लुभावन वादे किए हैं।
कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में किसानों के लिए बिना ब्याज के कर्ज देने का वादा किया गया है। इस घोषणा पत्र में युवाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस ने डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार और मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की घोषणा भी की है।
घोषणा पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में दोबारा सत्ता में अगर वापसी करते है तो उनकी पार्टी छोटे किसानों को एक लाख रुपये तक बिना ब्याज के कर्ज देगी। इसके साथ ही उन्होने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर गांव को सड़कों से जोड़ा जाएगा और दिहाड़ी मजदूरों को 350 रुपये मजदूरी मिलेगी।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वर्ष 2003 के बाद के नियुक्त कर्मचारियों को भी पेंशन दिए जाने की बात कही है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 9 नवंबर को वोटिंग होनी है जिसके नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।
...