गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट

Tuesday, Mar 11, 2025 | Last Update : 03:45 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट

दूसरी लिस्ट में 13 उम्मदवारो के नाम
Nov 21, 2017, 12:39 pm ISTNationAazad Staff
Congress
  Congress

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मदवारो की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में 13 उम्मदवारो के नाम की घोषणा की गई है जब की चार सीटों के लिए उम्मीदवार बदले गए है. कांग्रेस ने रविवार को  पहले चरण के 77 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी।

पार्टी ने रविवार को ही घोषित सूची में इन चार उम्मीदवार के नाम बदल दिये थे. कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट में जूनागढ़ सीट पर अमित ठुम्मर की जगह भीखाभाई जोशी, भरुच में किरण ठाकोर के बदले जैश पटेल, कामरेज में नीलेश कुंबानी की जगह अशोकर जीरावाला और वराछा रोड सीट पर प्रभुल्ल भाई सी तोगड़िया के स्थान पर धीरूभाई गजेरा उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

वही कांग्रेस ने नौ अन्य उम्मीदवारके नाम की घोषणा की है. जिसके तहत अबदास सीट से प्रद्युम्न सिंह जडेजा, भुज से आदम बी चाकी, रापार से संतोक अरेथिया, राजकोट से मिथुल डोंगा, राजकोट दक्षिण से दिनेश चोवातिया, जामनगर उत्तरी से जीवन कुंभरवादिया , जामनगर दक्षिणी से अशोक लाल, खांभालिया से विक्रम मदाम और द्वारका से मेरामन गारिया चुनाव लड़ेंगे।

गौरतलब है की गुजरात में 182 सीटों के लिए दो चरणों में 9  दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान होने है. वही मतों की गणना 18 दिसंबर को होगी।

...

Featured Videos!