कांग्रेस ने जारी की 14 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:26 PM IST

कांग्रेस ने जारी की 14 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

कांग्रेस ने दो सीटें भारतीय ट्राइबल पार्टी को दी।
Nov 28, 2017, 10:57 am ISTNationAazad Staff
Gujarat Elections
  Gujarat Elections

कांग्रेस ने दुसरे दौर के नामांकन की दूसरी सूची में 14 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट सोमवार को जारी कर दी। इसके साथ ही कांग्रेस ने 2 सीटे अपनी सहयोगी पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी के लिए छोड़ दी है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने रविवार को 76 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी।

कांग्रेस ने पुरवेश बोरेला की जगह चिराग जवेरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। भारतीय ट्राइबल पार्टी का नेतृत्व जदयू के पूर्व विधायक छोटूभाई वसावा कर रहे हैं।

वहीं भाजपा ने भी गुजरात विधानसभा चुनाव के दुसरे चरण के लिए सोमवार को अपने 34 उम्मीदवारों की छठी और अंतिम सूची जारी की। इस लिस्ट में भाजपा ने कई लोगों के टिकट काटे है। भाजपा ने आणंद सीट से विधायक एवं मंत्री रोहित पटेल को टिकट नहीं दिया. इसके अलावा राधनपुर सीट से नागारजी ठाकोर, असरवा सीट (अजा) से आरएम पटेल और लिमखेडा सीट (अजजा) से विंछिया भूरिया को भी टिकट नहीं दिया. पूर्व मंत्री और पार्टी प्रवक्ता जयनारायण व्यास सिद्धपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे जहां से वह 2012 का चुनाव हार गये थे।

भाजपा ने भाजपा ने कांग्रेस से पाला बदल कर आनेवाली पूर्व कांग्रेस विधायक तेजाशरीबेन पटेल को टिकट दिया है। इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक कारामशी मकवाना के पुत्र कानू मकवाना को भी टिकट दिया गया. छठी और अंतिम सूची में भाजपा ने 12 वर्तमान विधायकों को टिकट दिया है।

...

Featured Videos!