दिल्ली में AAP से गठबंधन को तैयार कांग्रेस, राहुल गांधी ले सकते है बड़ा फैसला

Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 01:31 PM IST


दिल्ली में AAP से गठबंधन को तैयार कांग्रेस, राहुल गांधी ले सकते है बड़ा फैसला

दिल्ली प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने तीनों कार्यकारी अध्यक्षों की सहमति से पार्टी हाई कमांन को पत्र लिख कर ये आपत्ति जताई है कि दिल्ली में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं करना चाहिए। और अगर कांग्रेस आप से गठबंधन करती है तो भविष्य में कांग्रेस को नुकसान होगा। वहीं पार्टी प्रभारी पीसी चाको ने गठबंधन के मुद्दे पर दिल्ली के जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई जिसमे यह तय हुआ है कि गठबंधन को लेकर आखरी फैसला राहुल गांधी लेंगे।
Mar 19, 2019, 11:09 am ISTNationAazad Staff
Rahul Gandhi
  Rahul Gandhi

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) लगातार कांग्रेस से गठबंधन करने की कोशिश करती नजर आ रही है और एक बार फिर से दोनों पार्टियों के बीच आपसी तालमेल को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है। शीला ने चिट्ठी में 'आप' से गठबंधन का विरोध किया है। साथ ही शीला ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि अगर 'आप' से गठबंधन होता है तो भविष्य में कांग्रेस को नुकसान होगा।

इस सिलसिले में कांग्रेस के कद्दावर नेता पी सी चाको का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं का मत है कि भाजपा को हराना ही सबकी पहली जिम्मेदारी है और इसके लिए हमें आप के साथ गठबंधन में जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि भाजपा को हराने के लिए आपसी मतभेदों को भुला दिया जाए। पार्टी प्रभारी पीसी चाको ने गठबंधन के मुद्दे पर दिल्ली के जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई, जिसमें तय हुआ कि गठबंधन पर अंतिम फैसला राहुल गांधी लें।

बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली की सभी सातों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है।  हालांकि उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किए जाने के पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि ये बेहतर होता कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस भी उनके साथ आए लेकिन दिल्ली प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने इस पर कड़ा प्रतिवाद किया था।

...

Featured Videos!