कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 05:58 AM IST


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकरी उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से दी। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से संगठन में आमूलचूल परिवर्तन लाने की भी अपील की। 
Jun 28, 2019, 12:42 pm ISTNationAazad Staff
Vivek Tankha
  Vivek Tankha

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कई नेता अपने पद से इस्तीफा दे चुके है और इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है। मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने संगठन से जुड़े सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। तन्खा ने इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पार्टी प्रमुख राहुल गांधी से संगठन में आमूलचूल परिवर्तन लाने की भी अपील की।

विवेक तन्खा ने गुरुवार देर रात ट्वीटर कर अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए बताया कि वे संगठन के किसी भी पद पर नही है। उन्होंने कहा कि मैं एआईसीसी विभाग के अध्यक्ष कानून, आरटीआई और एचआर के रूप में अपना इस्तीफा देता हूं। राज्यसभा से कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से भी इस्तीफे की मांग की है साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस फैसले का भी स्वागत किया है जिसमे उन्होंने हार की जिम्मेदारी ली है।

विवेक तन्खा ने एक ट्वीट में लिखा ‘ हम सभी को पार्टी के पदों से अपना इस्तीफा दे देना चाहिए और राहुल जी को अपनी टीम चुनने के लिए फ्री हैंड देना चाहिए। तन्हा ने राहुल गांधी से भी बदलाव की अपील करते हुए कहा है कि राहुल जी पार्टी में नई जान फूंकने के लिए व्यापक बदलाव कीजिए आपके अंदर प्रतिबद्धता व लगन है। मैं हर परिस्थिति में आपके साथ हूं।

गौरतलब है कि तन्खा का इस्तीफा उस वक्त सामने आया है जब राहुल गांधी अपने पद से इस्तीफा देने के लिए अड़े हुए है। बता दें कि बुधवार को ही राहुल गांधी ने कहा था मैं अपने इस्तीफे का फैसला किसी भी सूरत में नहीं बदलूंगा।

...

Featured Videos!