आरएसएस मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली जमानत

Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 06:49 PM IST


आरएसएस मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली जमानत

आरएसएस मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अग्रिम जमानत मिल गई है। कोर्ट ने उन्हें १५ हजार रुपये के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत दी है।
Jul 4, 2019, 12:18 pm ISTNationAazad Staff
Rahul Gandhi
  Rahul Gandhi

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अग्रिम जमानत दे दी गई है। राहुल गांधी बुधवार को मुंबई की अदालत में पेश हुए जहां उन्होंने अपने आप को बेकसूर बताया। अदालत ने उन्हें १५,००० रुपये के मुचलके पर ज़मानत दे दी है। उनके लिए पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने ज़मानत दी।

जमानत मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुझ पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दस गुणा ज्यादा ताकत से लड़ेंगे। राहुल ने आगे कहा कि ये विचाराधारा की लड़ाई है।

मालूम हो कि राहुल गांधी के खिलाफ आरएसएस कार्यकर्ता ध्रुतिमन जोशी ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। ध्रुतिमन जोशी ने २०१७ में बेंगलुरू की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को आरएसएस से जोड़ने को लेकर मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

ध्रुतिमन जोशी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी पर भी ऐसे मामले दायर किए थे जिन्हें खारिज कर दिया गया था। जोशी ने अपनी याचिका में कहा कि लंकेश की हत्या के मुश्किल से २४ घंटों के बाद ही राहुल गांधी ने हत्या के लिए आरएसएस और उसकी विचारधारा को जिम्मेदार ठहरा दिया था।

...

Featured Videos!