Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:16 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल सोमवार को अमेठी का दौरा कर रहे है। जहां राहुल इस दौरान अमेठी संसदीय क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं में नई उर्जा और जोश भरने के लिए कार्यक्रम व रोड शो करेंगे। दो दिवसीय दौरे के दौरान ही जिले में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक भी होगी। प्रशासनिक अधिकारी भी बैठक के मद्देनजर तैयारियों में लगे हुए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सुबह 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेंगे।राहुल रायबरेली होते हुए सलोन पहुंचेंगे जहां साढ़े 12 बजे सलोन नगर पंचायत द्वारा उनका स्वागत कार्यक्रम किए जाएंगे।
वहीं रहुल गांधी के अमेठी दौरे से पहले गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर एक विवादित पोस्ट लगा हुआ दिखाई दिया है।पोस्टर में राहुल धनुष-बाण हाथों में लिए पीएम मोदी की तरफ निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में लिखा गया है कि राहुल सच में भगवान राम का अवतार 2019 में आएगा राहुल राज (रामराज)।
...