राहुल आज से करेंगे 'संविधान बचाओ अभियान’ की शुरुआत

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 03:04 AM IST

राहुल आज से करेंगे 'संविधान बचाओ अभियान’ की शुरुआत

29 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल गांधी 'हुंकार रैली’ को संबोधित करंगे।
Apr 23, 2018, 8:23 am ISTNationAazad Staff
Rahul Gandhi
  Rahul Gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दलित सम्मेलन के जरिए "संविधान बचाओ अभियान" की शुरुआत करने जा रहे है। आगामि लोकसभा चुनाव को देखे हुए कांग्रेस इस अभियान के तहत दलित समुदाय के वोट को अपनी और करने की भरपूर प्रयास में जुटी है। इसके साथ ही ये अभियान कांग्रेस काफी अहम मान रही है।

बता दें कि इस अभियान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और सुशील कुमार शिंदे भी शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही इस अभियान में कांग्रेस के पूर्व सांसद, जिला परिषद, नगरपालिका और पंचायत समितियों में पार्टी के दलित समुदायों के प्रतिनिधि और पार्टी की स्थानीय इकाइयों के पदाधिकारी भी भाग लेंगे।

बता दें कि ये यह अभियान अगले साल संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) तक जारी रहेगा.देश भर में अनुसूचित जाति के 17 फीसदी मतदाता हैं और लोकसभा की 84 सीटें इस समाज के लिए आरक्षित हैं।

...

Featured Videos!