राफेल मामले में राहुल गांधी ने फिर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहां पीएम मोदी पर हो कार्रवाई

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:04 AM IST

राफेल मामले में राहुल गांधी ने फिर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहां पीएम मोदी पर हो कार्रवाई

राफेल मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी पर ३० हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि जिसने फाइले गायब कि उन पर कार्रवाई हो, लेकिन प्रधानमंत्री पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
Mar 7, 2019, 10:57 am ISTNationAazad Staff
Rahul Gandhi
  Rahul Gandhi

राफेल मामले में एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राफेल मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा सरकार का नया नारा  “गायब हो गया” है। फाइल गायब होने पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में सब गायब हो रहा है राहुल ने कहा, 'सरकार का काम ही है गायब करना। २ करोड़ युवाओं का बेरोजगार गायब हो गया, किसानों के बीमा का पैसा गायब हो गया, नोटबंदी और जीएसी में कारोबार गायब हो गया, डोकलाम गायब हो गया और राफाल की जो फाइलें है वो भी गायब हो गई।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि फाइल से सीधे प्रधानमंत्री मोदी का भ्रष्टाचार जुड़ा है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।  इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने ३० हजार करोड़ रुपये अपने मित्र अनिल अंबानी की जेब में डाला। फाइल में यह सब था और फाइल गायब हो गई।'

राफेल सौदे में साफ साफ प्रधानमंत्री का नाम आ रहा है। फाइल में साफ-साफ लिखा है कि मोदी जी दखल दे रहे थे और पीएमओ समानांतर बातचीत कर रहा था। प्रधानमंत्री ने राफेल सौदे में बाईपास सर्जरी की है। कागज में जिनका भी नाम है उन पर कार्रवाई हो।' राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री और अनिल अंबानी की वजह से राफेल समय पर डिलीवर नहीं हो पाए हैं।

इस प्रेस कांन्फेंस में एयर स्ट्राइक के मामले में राहुल ने कहा कि मैं इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता हूं। उन्होंने कहा, 'सीआरपीएफ के शहीदों के परिवार ने इस मुद्दे को उठाया। उनका कहना है कि वह बहुत दर्द में हैं और देखना चाहते हैं कि वहां क्या हुआ।'

...

Featured Videos!