नवजौत सिंह सिधू शायराना अंदाज में पूर्व प्रधानमंत्री से मांगी माफी

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:33 PM IST

नवजौत सिंह सिधू शायराना अंदाज में पूर्व प्रधानमंत्री से मांगी माफी

पहले बीजेपी के सांसद रह चुके है नवजौत सिंह सिधू
Mar 19, 2018, 1:06 pm ISTNationAazad Staff
Navjot Singh Sidhu
  Navjot Singh Sidhu

कांग्रेस महाधिवेशन व पूर्व क्रिकेटर नवजौत सिंह सिधू ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। इस मौके पर पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया। यहां मंच पर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने अंदाज में जहां राहुल गांधी की तारीफ की वहीं मनमोहन सिंह से मांफी भी मांगी।

नवजोत सिंह सिद्धू ने मनमोहन सिंह को संबोधित करते हुए  कहा ‘मैने गंगा नहा ली सर, आपके चरणों में सिर रखकर। आप सरदार भी हैं और असरदार भी हैं।’ सिद्धू के ऐसा कहते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

बता दें कि कांग्रेस में आने से पहले नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी के सांसद थे। तब वो अक्सर मनमोहन सिंह पर वार किया करते थे और उन्हें मौनमोहन कहा करते थे। नवजोत सिंह सिद्धू मनमोहन सिंह के सरदार होने पर भी सवाल उठाया करते थे। सिद्धू मनमोहन सिंह को देश का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री भी कहा करते थे लेकिन जब मौका मिला तो उन्होंने जम कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन की तारीफ की।

बहरहाल नवजौत सिंह सिंधू ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा राहुल भाई कार्यकर्ताओं को समेट लो। अब लाल किले पर तुम ही झंडा फहराओगे। 

...

Featured Videos!