मंदिर में पूजा करते वक्त गिरे शशि थरूर, माथे पर लगे ११ टाके

Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 08:39 PM IST

मंदिर में पूजा करते वक्त गिरे शशि थरूर, माथे पर लगे ११ टाके

तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से दो बार कांग्रेस के सांसद चुने गए शशि थरूर मंदिर में तुलाभरम पूजा के दौरान गिर गए।उन्हें सर पर गंभीर चोटे आई है। उन्हें ११ टांके लगे हैं। रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही थरूर की कुछ जांच की जाएगी।
Apr 15, 2019, 1:51 pm ISTNationAazad Staff
Shashi Tharoor
  Shashi Tharoor

केरल के तिरुवनंतपुरम से मौजूदा सांसद शशि थरूर एक मंदिर में पूजा के दौरान गिर पड़े। उन्हें गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए उन्हें तिरुवनंतपुरम के जनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उन्हें माथे में गहरी चोट लगी है। इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं लेकिन माथे में उन्हें ११ टांके लगे हैं।

बता दें कि इस मंदिर में शशि तुलाभरम पूजा करने आए थे। ये एक ऐसी पूजा है जो  केरल के कुछ गिने चुने मंदिरों में ही की जाती है। इस पूजा में अपने वजन के बराबर चढ़ावा चढ़ाया जाता है। देवी-देवता को जो कुछ अर्पित करना है, उसे पहले अपने वजन के बराबर तोला जाता है। मंदिरों में वजन के लिए बड़ी बड़ी मशीनें लगी होती हैं।

यहां बता दें कि शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं। वे २००९ में पहली बार इस सीट से चुनाव लड़े थे। उस दौरान उन्हें एक लाख से तीन मत कम मिले थे, लेकिन २०१४ में वह लगभग १५००० मतों के अंतर से जीते थे। इस बार इस सीट से शशि थरूर का मुकाबला भाजपा नेता और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मानेम राजशेखरन और सीपीआई विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सी दिवाकरन से है।

...

Featured Videos!