Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:38 PM IST
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज दिल्ली में होने वाली बैठक के तहत आज अपने पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। कांग्रेस ने 89 उम्मीदवारों के नाम को तय कर लिया है, केंद्रीय समिति की बैठक में इन नामों पर अंतिम मंजूरी दी जानी है। कांग्रेस की बैठक आज शाम को होनी है। इस बैठक में सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता इसमें शामिल है.
वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए के लिए बीजेपी ने भी उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए है। बीजेपी ने 145 उम्मीदवारों के नाम के साथ पहली लिस्ट जारी करेगी। बीजेपी की इस रणनीति को देख माना जा रहा है कि वो फिलहाल वेट एंड वॉच मोड में है। गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशियों के नाम भी बुधवार को ही तय हो चुके हैं लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया गया है।दोनों पार्टियों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के मतदान 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को होना है।
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होना है। वहीं गुजरात में पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 14 नवंबर से ही शुरू हो चुकी है जिसकी अाखिरी तारीख 21 नवंबर है। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू होनी है।
...