Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:19 AM IST
कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना का आज निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक प्रदीप सक्सेना आज सुबह शहर में आयोजित सूर्य नमस्कार सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे कि अचान उन्हें चक्कर आ गया और वे जमीन पर गिर पड़े। आनन फान में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहा उनकी मौत हो गई।
कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदीप सक्सेना के निधन की खबर सुनने के बाद छिंदवाड़ा कांग्रेस में शोक की लहर है। वहीं सीएम कमलनाथ ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही सीएम ने उनके परिजनों से बात कर दुख व्यक्त किया है।
बता दें कि 2009 से हर साल स्वामी विवेकानंद जयंती और युवा दिवस के मौके पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर भोपाल सहित कई जिलों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
...