मिजोरम विधानसभा चुनाव से पहले हिफेई ने थामा बीजेपी का दामन

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:25 AM IST


मिजोरम विधानसभा चुनाव से पहले हिफेई ने थामा बीजेपी का दामन

मिजोरम विधानसभा अध्यक्ष और बुजुर्ग कांग्रेसी नेता हिफेई ने सोमवार को चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हिफेई भाजपा में शामिल हो गए है।
Nov 5, 2018, 3:16 pm ISTNationAazad Staff
BJP
  BJP

मिजोरम में विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस अध्यक्ष हिफेई ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली है। सोमवार को उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के पद, सदन और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।वह सोमवार दोपहर बाद प्रदेश बीजेपी कार्यालय अटल भवन में औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए।

एक बीजेपी नेता ने हिफेई के इस्तीफा देने और फिर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने को लेकर पहले ही दावा किया था। नाम न छापने की शर्त पर बीजेपी नेता ने ये भी कहा था कि हिफेई ने हाल में भाजपा के केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात की थी। बता दें कि मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान होने है।

वहीं राज्य के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। बता दें कि भाजपा मिजोरम में सरकार बनाने के इरादे से चुनाव मैदान में उतरी है और यहां मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

...

Featured Videos!