कांग्रेस नेता ने पीएम पर फिर एक बार साधा निशाना, कहा नशे में रहते है पीएम नरेंद्र मोदी

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 12:30 AM IST


कांग्रेस नेता ने पीएम पर फिर एक बार साधा निशाना, कहा नशे में रहते है पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक रैली में संबोधन के बाद रम्या ने किया विवादित ट्विट
Feb 5, 2018, 11:36 am ISTNationAazad Staff
Ramya
  Ramya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस नेता ने विवादित बयान दिया है। कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्य स्पंदना रम्या ने रविवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की। रम्या ने एक ट्वीट के माध्मय से पीएम मोदी को नशे में बताया।दिव्या के इस बयान पर सियासी पारा चढ़ गया। इस ट्वीट को लेकर भाजपा नेताओं ने रम्या का विरोध किया।

 रम्या ने कहा दरअसल रम्या की यह टिप्पणी तब आई जब पीएम मोदी ने बेंगलुरु में भाषण दिया। प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसान में मेरी TOP प्रॉयरटी पर हैं। जहां उन्होंने TOP का मतलब टोमैटो (टमाटर), अनियन (प्याज) और पोटैटो (आलू) बताया।

वहीं बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने इस प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के ज्यादातर लोग हमारी पार्टी के नेता यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आपका उल्लेख किससे संबंधित है, लेकिन आपके नेता इसे तुरंत समझ जाएंगे। आपकी इस टिप्पणी से भारत के लोगों का अपमान हुआ है लेकिन आपके नेता इस पर कुछ नहीं बोलेंगे उन्हें इस पर गर्व होगा।

इस मामले में भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी रम्या पर पलटवार करते हुए कहा कि कर्नाटक में 3500 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है जो कि भारत में सबसे अधिक है लेकिन उनके लिए ‘‘बोलना ‘पीओटी’ पर होना है।’

...

Featured Videos!