मध्य प्रदेश में 60 लाख फर्जी वोटर, ईसी से शिकायत करने पहुंची कांग्रेस

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 01:56 AM IST

मध्य प्रदेश में 60 लाख फर्जी वोटर, "ईसी" से शिकायत करने पहुंची कांग्रेस

मध्य प्रदेश में साल के अंत तक चुनाव होने है।
Jun 4, 2018, 8:45 am ISTNationAazad Staff
EC
  EC

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस वोटर लिस्ट में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। बीजेपी पर मतदाता सूची में धांधली करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से जांच की मांग की है। इस मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए उन बड़े अफसरों पर भी तफ्तीश करने की मांग की है जो इस मामल में शामिल है।  

बता दें कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की सरकार पर 60 लाख से ज्यादा फर्जी वोटर बनाने का आरोप लगाया है। कांग्रस पार्टी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि फर्जी वोटरों को रोकने के लिए वह आधार और तकनीक की भी सहायता ले। बहरहाल चुनाव आयोग ने वोटिक के दौरान हो रही गड़बड़ी को देखते हुए टीम बनाने का फैसला किया है जो मध्य प्रदेश जाएगी और सात जून तक आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

कांग्रेस प्रवक्ता के अवुसार 'एक फोटो पर लगभग, 40 लोग मतदान कर रहे हैं जिनमें पुरुष और महिलाए दौनों ही शामिल है। कंग्रेस ने आयोग में शिकायत करने से पहले दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का दावा किया है मध्यप्रदेश की आबादी 24% बढ़ी है तो दूसरी तरफ़ मतदाता चालीस फीसदी कैसे बढ़ गई।

...

Featured Videos!