Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 08:03 PM IST
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जेडीस गठबंधन के साथ सरकार तो बनी लेकिन सरकार बनने के बाद से ही ये विवादों से घिरी हुई है और इस बार विवाद का मुद्दा राज्य में बजट से जुड़ा हुआ है। हालात यह है कि 5 जुलाई को एचडी कुमारस्वामी सरकार के बजट पेश करने से पहले महज चार हफ्ते पुरानी सरकार के गिरने के कयास लगाए जा रहे हैं।
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है कि कि जो बजट उन्होंने चुनाव से पहले पेश किया था उसे ही कुमारास्वामी आगे बढ़ाए, नया बजट पेश न करें।
वहीं कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के हस्ताक्षेप के बाद कुमारास्वामी नए बजट की तैयारी में जुट गए हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का कहना है कि बजट आना है लेकिन पेश हो पाएगा या नहीं इस पर लोग सवाल उठा रहे हैं। पिछले साल फरवरी में जब बजट पेश हुए था तब के 100 एमएलए हार गए हैं।
कुमारस्वामी ने कहा कि ऐसे में नए विधायकों का भी ख्याल रखना है। सरकार 5 जुलाई को बजट पेश करना चाहती है। वहीं, सिद्दारमैया किसानों की कर्ज माफी के पक्ष में नहीं है।
जबकि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सरकार बनने से पहले ही किसानों की कर्ज माफी की घोषणा कर दी थी और बाद में एक बैठक में किसानों की कर्ज माफी पर फैसला लिया गया।