Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 07:28 AM IST
गुजरात विधानसभा चुनाव होने के बाद कांग्रेस ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुच गई है। कांग्रेस का आरोप है कि गुजरात में ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी हुई है। इस मुद्दे को लेकर गुजरात कांग्रेस ने बड़ी बैठक बुलाई जिसके तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने गुरुवार शाम को आए एग्जिट पोल के नतीजों को गलत बताया है। बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस ने अपने सर्वे में 110 सीटें मिलने की बात कही थी।
बहरहाल इस मामले की सुनवाई आज हो रही है। जिसमें कपिल सिब्बल और कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी दलील देंगे।गुजरात चुनाव के पहले और दूसरे चरण में कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की खबरें आई थी। इसके साथ ही विपक्ष लगातार इस बात को उठाता रहा है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हो रही है और ईवीएम को हैक नतीजों को प्रभावित किया जा रहा है।
हालांकि ये पहला ऐसा मामला नही है जब वोटिक को लेकर इवीएम में गड़बड़ी की बात सामने आई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य निर्वाचन आयोग से आग्रह किया था कि नगर निगम का चुनाव ईवीएम के बदले बैलट पेपर से करवाने की मांग की गई थी।
वोटिक में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने ही अपत्ती नही जताई है बल्कि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने भी इस पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट कर ईवीएम को लेकर बार-बार क्यों सवाल उठ रहे हैं, EC इसके लिए क्या दूरगामी हल निकाल रहा है, बीजेपी को ही इससे फायदा क्यों हो रहा है, कौन जवाब देगा.
गौरतलब है कि गुजरात विधानसबा के नतीजे 18 दिसंबर को आने है।