Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 01:28 AM IST
दिल्ली: कांग्रेस के 133वें स्थापना दिवस पर राहुल गांधी हेडक्वाटर पहुंचे। यहां उन्होंने झंड़ा फहराते हुए सलामी दी और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है। बता दें कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद ये पहला मौका है जब राहुल ने पार्टी की बाग दौड़ सम्भालते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही सच्चाई का साथ दिया है, आगे भी साथ देगी।
इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार व बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी अपने राजनीतिक फायदे के लिए झूठ बोलती है। राहुल ने कहा, मौजूदा सत्ताधारी दल की देखरेख में भीम राव आंबेडकर का संविधान खतरे में है। कांग्रेस पार्टी के लोग और अंबेडकर ने मिलकर संविधान बनाया था, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि इसकी रक्षा करें. बीजेपी राजनीतिक फायदे के लिए झूठ बोलती है। हक के लिए लड़ना हमारा काम है।
बता दें कि आज ही के दिन साल 1885 में कांग्रेस की स्थापना हुई थी। कांग्रेस के इतिहास को देखा जाए तो 43 साल तक नेहरू-गांधी परिवार के लोग पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं। वहीं आजादी के 70 सालों में 52 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही है।
...