कांग्रेस के उपवास में हिस्सा लेने पहुंचे जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को मंच से उतारा गया

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 07:48 AM IST

कांग्रेस के उपवास में हिस्सा लेने पहुंचे जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को मंच से उतारा गया

सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एक दिन के उपवास पर है।
Apr 9, 2018, 3:18 pm ISTNationAazad Staff
Congress
  Congress

केंद्र सरकार की नाकामी और दलितों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दो को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजघाट पर उपवास पर बैठे है। राहुल जैसे ही राजघाट पहुंचे सबसे पहले बापू को श्रद्धांजली दी। कांग्रस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ साथ आज देश भर में कांग्रेस समर्थकों ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन तथा अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में उपवास पर बैठे।

राहुल के राजघाट पहुंचने से पहले ही 1984  में हुए सिख दंगों के आरोपी कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार राजघाट पहुंचने पर विवाद शुरु हो गया। हालांकि मौके की नजाकत को देखते हुए टाइटलर ने सफाई देते हुए कहा कि  उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है।

बताया जा रहा है कि सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर 1984 सिख दंगा मामले में आरोपी हैं, ऐसे में उनके राहुल गांधी के बगल में बैठने से उनकी छवि को नुकसान पहुंच सकता था. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें मंच से उतरने के लिए कह दिया गया।

...

Featured Videos!