Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 09:54 AM IST
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस) ने 10 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के लिए 119 सीटों पर 7 दिसंबर 2018 को वोट डाले जाएंगे।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सोमवा देर रात कांग्रस ने 65 उम्मीदवारों की पहली सूचि जारी की थी। कांग्रेस ने अपने सहयोगी दलों के लिए 25 सीटें छोड़ने का निर्णय किया है जिसमें टीडीपी के लिए 14, टीजेएस के लिए आठ और भाकपा के लिए तीन सीटें हैं। टीडीपी ने भी नौ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची सोमवार को देर रात जारी की थी। बता दें कि तेलंगाना के वर्तमान मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
इस सूची में दस प्रत्याशियों के इस प्रकार है- खानपुर सीट- रमेश राठौड़, येलारेड्डी- जाजला सुरेन्द्र, धर्मपुरी- अदलूरी लक्ष्मण कुमार, सिरसीला- के के महेन्द्र रेड्डी, खेरताबाद- डा. श्रवण डासोजू, जुबली हिल्स- पी विष्णुवर्धन रेड्डी, शादनगर- सी प्रताप रेड्डी, भुपईपल्ले- गन्द्रा वेंकट रामाना रेड्डी, पलेर- कंडला उपेन्द्र रेड्डी, मेदचल- किचननगरी लक्ष्मा रेड्डी।
हालांकि इस सूची में कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को जगह नहीं मिली है। जिसके कारण कई लोग नाखुश नजर आ रहे है। वहीं टिकट पाने में असफल रहे आकांक्षियों के समर्थकों की ओर से मंगलवार को प्रदर्शन भी किए गए।
...